नोट भाजपा वाले समाचार में जोड़ना है जिप अध्यक्ष ने भाजपा के पक्ष में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया
हजारीबाग. जिप अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल ने कई गांवों में जाकर मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल के पक्ष में समर्थन मांगा. सदर प्रखंड के मासीपीढ़ी, बभनवै, मुकुंदगंज, बोचो, सलैया, भेलवारा, चपवा, डेमोटांड़, मोरांगी, हत्यारी गांव में डोर- टू-डोर घुम कर भाजपा के पक्ष में समर्थन मांगा. साथ में मुखिया चौधरी प्रसाद साहू, उपमुखिया जीतेंद्र कुमार […]
हजारीबाग. जिप अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल ने कई गांवों में जाकर मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल के पक्ष में समर्थन मांगा. सदर प्रखंड के मासीपीढ़ी, बभनवै, मुकुंदगंज, बोचो, सलैया, भेलवारा, चपवा, डेमोटांड़, मोरांगी, हत्यारी गांव में डोर- टू-डोर घुम कर भाजपा के पक्ष में समर्थन मांगा. साथ में मुखिया चौधरी प्रसाद साहू, उपमुखिया जीतेंद्र कुमार साहू, दामोदर साहू, बोचा के बालगोविंद साव, द्वारिका साव, जयनारायण साव, त्रिभुवन साव, विजय प्रसाद, मोरांगी के मुकेश सिंह, रंजीत सिंह, सरजू रविदास, अंबिका सिंह, परमेश्वर साव, कुलेश्वर साव, सुदर्शन महतो, गोपाल नारायण दास, हत्यारी से विजय कुजूर, शंकर टोप्पो, जयपाल उरांव समेत कई नेता व कार्यकर्ता शामिल थे.