बूथों का निरीक्षण किया

बरकट्ठा. उपविकास आयुक्त राय महिमा पतरे ने ऑबजॉर्बर के साथ बरकट्ठा तथा चलकुशा के बूथों का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने दोनों प्रखंडों के कई बूथों पर जा कर भौगोलिक स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों ने पर्यटक स्थल सूर्यकुंड भी पहंुचे. चुनाव को लेकर अधिकारियों ने क्षेत्र का भ्रमण किया. उनके साथ बरकट्ठा सीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 5:01 PM

बरकट्ठा. उपविकास आयुक्त राय महिमा पतरे ने ऑबजॉर्बर के साथ बरकट्ठा तथा चलकुशा के बूथों का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने दोनों प्रखंडों के कई बूथों पर जा कर भौगोलिक स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों ने पर्यटक स्थल सूर्यकुंड भी पहंुचे. चुनाव को लेकर अधिकारियों ने क्षेत्र का भ्रमण किया. उनके साथ बरकट्ठा सीओ मनोज तिवारी,चलकुशा बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा,बरकट्ठा पुलिस निरीक्षक मनीष चंद्रलाल ,थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version