प्रेमचंद-शरतचंद स्मृति पुरस्कार वितरण आज

हजारीबाग. प्रेमचंद-शरतचंद्र स्मृति समारोह कमेटी का पुरस्कार वितरण 30 नवंबर को दोपहर दो बजे संत रॉबर्ट बालिका मवि में होगा. इस संबंध में आशीष कुमार ने बताया कि 25-26 अक्तूबर क ो 70 विद्यालयों के 300 विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाग लिया था. पुरस्कार वितरण के मौके पर नाटक का मंचन होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 6:02 PM

हजारीबाग. प्रेमचंद-शरतचंद्र स्मृति समारोह कमेटी का पुरस्कार वितरण 30 नवंबर को दोपहर दो बजे संत रॉबर्ट बालिका मवि में होगा. इस संबंध में आशीष कुमार ने बताया कि 25-26 अक्तूबर क ो 70 विद्यालयों के 300 विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाग लिया था. पुरस्कार वितरण के मौके पर नाटक का मंचन होगा.

Next Article

Exit mobile version