बटेश्वर मेहता के पक्ष में जनसंपर्क
इचाक . राजद के प्रदेश सचिव मुनेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में गंठबंधन के प्रत्याशी बटेश्वर प्रसाद मेहता के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. प्रखंड के डुमरौन, तिलरा, नावाडीह, कवातू, घुटुवा, रहिया आदि गांवों का दौरा कर लोगों से जदयू प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन मांगा. जनसंपर्क में राजद के प्रखंड अध्यक्ष शत्रुध्न राम, जगदीश […]
इचाक . राजद के प्रदेश सचिव मुनेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में गंठबंधन के प्रत्याशी बटेश्वर प्रसाद मेहता के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. प्रखंड के डुमरौन, तिलरा, नावाडीह, कवातू, घुटुवा, रहिया आदि गांवों का दौरा कर लोगों से जदयू प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन मांगा. जनसंपर्क में राजद के प्रखंड अध्यक्ष शत्रुध्न राम, जगदीश मेहता, उमेश मेहता, लॉकी मेहता, नागेश्वर मेहता, जागेश्वर राम, कैलाश मेहता आदि शामिल थे. जदयू प्रत्याशी बटेश्वर मेहता के पक्ष में मीनाक्षी देवी, रानी देवी, रेणु सहित अन्य महिलाओं ने मतदाताओं से समर्थन मांगा. महिलाओं करियातपुर, अलौंजा, मेढ़कुरी आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. करियातपुर में मीनाक्षी देवी ने कहा कि बरकट्ठा विधानसभा में कांग्रेस-राजद-जदयू गंठबंधन उम्मीदवार की लहर है.