साबी देवी महिलाओं का विकास करेगी : अरुण साहू
29हैज15में- झामुमो प्रत्याशी साबी देवी के पक्ष में जनसंपर्क करते अरुण साहू.बरही. बरही विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी साबी देवी के पक्ष में अरुण साहू ने जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि बरही विधानसभा क्षेत्र की जनता ही चुनाव लड़ रही है. स्व तिलेश्वर साहू को याद कर मतदाता साबी देवी को समर्थन करेंगे. उन्होंने […]
29हैज15में- झामुमो प्रत्याशी साबी देवी के पक्ष में जनसंपर्क करते अरुण साहू.बरही. बरही विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी साबी देवी के पक्ष में अरुण साहू ने जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि बरही विधानसभा क्षेत्र की जनता ही चुनाव लड़ रही है. स्व तिलेश्वर साहू को याद कर मतदाता साबी देवी को समर्थन करेंगे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों के दु:ख-दर्द को दूर करने आया हूं. तिलेश्वर साहू ने जो विकास का सपना देखें थे उसे अब साबी देवी पूरा करेगी. पदमा. साबी देवी के पक्ष में महिलाओं की टोली पन्ना देवी के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान चलाया. घर-घर जाकर साबी देवी के लिए समर्थन मांगा. मतदाताओं से कहा कि महिलाओं के लिए विकास का काम साबी देवी ही करेगी. जनसंपर्क में किरण देवी, माया देवी, सुनीता देवी, सुदामा देवी, गिरजा देवी, शीला देवी, पम्मी देवी, रूपा देवी, संगीता देवी, संदीप कुमार, रवि कुमार, राजकुमार, मुकेश कुमार, चंचला देवी आदि शामिल थी.चौपारण. झामुमो प्रत्याशी साबी देवी के पक्ष में कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क अभियान चलाया. जनसंपर्क में साहू समाज के प्रवक्ता महेंद्र साव, फोल्टेन खान, मो हेलाल अख्तर, मो मुख्तार अंसारी, लाल बहादुर साहु, छोटन ठाकुर, प्रमोद नायक, मुखिया रेवाशंकर साव, अंगीरा देवी, रिंकु देवी, चेतलाल साव, दिलेश्वर साव, शत्रुधन सिंह आदि शामिल थे.