वाहन जांच में एक लाख रुपये जब्त

बरकट्ठा. गोरहर थाना के समीप चेकनाका पर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक लाख रुपये जब्त किया है. मजिस्ट्रेट रमेश चौधरी तथा पुलिस अधिकारी चंद्रदेव चौधरी की मौजूदगी में कार्रवाई की गयी. कोलकाता की ओर से आ रही फार्चूनर गाड़ी (डब्लूबी26एस/1872) से पुलिस ने एक लाख रुपये नकद बरामद किया है. वाहन में वर्मा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 8:02 PM

बरकट्ठा. गोरहर थाना के समीप चेकनाका पर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक लाख रुपये जब्त किया है. मजिस्ट्रेट रमेश चौधरी तथा पुलिस अधिकारी चंद्रदेव चौधरी की मौजूदगी में कार्रवाई की गयी. कोलकाता की ओर से आ रही फार्चूनर गाड़ी (डब्लूबी26एस/1872) से पुलिस ने एक लाख रुपये नकद बरामद किया है. वाहन में वर्मा देश के एक विदेशी पर्यटक बौद्ध गया बिहार जा रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि गाड़ी से बरामद किये गये रुपयों की जांच की जा रही है. इस बात की दबी जुबान से चर्चा होती रही कि वाहन में काफी रुपये थे. एक कर्मी ने नाम नहीं छापने के अनुरोध पर बताया कि एक लाख रुपये से पैसा कहीं अधिक ज्यादा थी. घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को मिलने पर वाहन कोष चेकनाका पर ही रोक कर रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version