ओके… सही प्रतिनिधि का करें चुनाव

‘आओ हालात बदले’ अभियान के तहत प्रभात खबर का रथ पहुंचा बरही चौक 30बरही2 में- हरिवंश जी का संदेश सुनते लोग.बरही. ‘आओ हालात बदले’ अभियान के तहत प्रभात खबर का रथ शनिवार की शाम बरही चौक पहुंचा. मौके पर काफी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे. उनके समक्ष एलसीडी पर प्रभात खबर के प्रधान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 6:01 PM

‘आओ हालात बदले’ अभियान के तहत प्रभात खबर का रथ पहुंचा बरही चौक 30बरही2 में- हरिवंश जी का संदेश सुनते लोग.बरही. ‘आओ हालात बदले’ अभियान के तहत प्रभात खबर का रथ शनिवार की शाम बरही चौक पहुंचा. मौके पर काफी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे. उनके समक्ष एलसीडी पर प्रभात खबर के प्रधान संपादक हरिवंश जी का संदेश प्रसारित किया गया. अपने संदेश में प्रधान संपादक ने कहा कि प्रभात खबर का यह अभियान मतदाताओं को चौकस करने के उद्देश्य से चलाया गया है. झारखंड राज्य के 14 वर्षों की दुर्दशा की चर्चा करते हुए कहा कि यदि मतदाता चौकस नहीं हुए, तो झारखंड का भविष्य अंधकार में चला जायेगा. अपने व अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए सही उम्मीदवार का चुनाव करें, ताकि झारखंड की दुर्दशा का अंत हो सके. मौके पर बरही इंटर कॉलेज के प्रध्यापक आरपी राणा, प्लस टू उवि के शिक्षक व लेखन हरेराम पांडेय, बुद्धिजीवी मंच के सचिव महेंद्र प्रसाद दुबे, साधुशरण दास, रामप्रसाद राम, गणेश यादव, प्रमोद यादव, छत्रु राणा, चंदन विश्वकर्मा, रवि मालाकार, संजय दुबे, दयानंद चौरसिया, राहुल कुमार, शिक्षक राजेंद्र प्रसाद आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version