पत्रकार एकादश तीन रन से जीता

बरही. मतदाता जागरूकता कार्य़क्रम के तहत बरही प्रखंड मैदान में रविवार को पत्रकार एकादश व प्रशासन एकादश के बीच क्रिकेट मैच खेला गया. इसकी पहल बरही अंचलाधिकारी सह एमसीसी प्रभारी संजय कुमार पांडेय ने की. 15 ओवर के मैच में पत्रकार एकादश की टीम ने प्रशासन एकादश की टीम को तीन रन से पराजित किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 6:01 PM

बरही. मतदाता जागरूकता कार्य़क्रम के तहत बरही प्रखंड मैदान में रविवार को पत्रकार एकादश व प्रशासन एकादश के बीच क्रिकेट मैच खेला गया. इसकी पहल बरही अंचलाधिकारी सह एमसीसी प्रभारी संजय कुमार पांडेय ने की. 15 ओवर के मैच में पत्रकार एकादश की टीम ने प्रशासन एकादश की टीम को तीन रन से पराजित किया. टॉस जीतने के बाद पत्रकार टीम के कप्तान जावेद इसलाम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पत्रकारों की टीम ने 15 ओवर में 67 रन बनाये. इसके जवाब में प्रशासन की टीम ने 15 ओवर में 64 रन पर ही सिमट गयी. पत्रकारों की टीम में पत्रकार श्याम मोहन शर्मा, प्रमोद विश्वकर्मा, कृष्णा प्रजापति, अनुज स्वर्णकार, रूपेश चंद्रवंशी, रीतेश कुमार, आनंद प्रधान, वीरेंद्र शर्मा, कृष्णा यादव, सुजीत प्रधान, राहुल, रोहित, प्रशासन एकादश में कप्तान डीएसपी अविनाश कुमार, सीओ संजय कुमार, बीडीओ विवेक कुमार मेहता, डॉ शशि शेखर सिंह, थाना प्रभारी अकील अहमद, बीएओ शिवाजी सिंह, आरक्षी निरीक्षक अखिलेश सिंह, जयदीप एक्का, प्रिय रंजन, शकलदेव, रोहित शामिल थे. पत्रकार रीतेश बेस्ट गेंदबाज व डॉ शशि शेखर को वेस्ट बल्लेबाज चुने गये. अंपायरिंग संजय दुबे व कमेंटरी संजय चंद्रवंशी ने की. मतदान करना न भूले: प्रशासन टीम के कप्तान डीएसपी अविनाश कुमार ने कहा कि हम इस मैच के जरिये मतदाताओं से अपील करते हैं कि वे मतदान कर सही उम्मीदवार को चुनें. इससे लोकतंत्र की मजबूती मिलती है. सीओ संजय कुमार ने कहा वोट देना हमारा संवैधानिक अधिकार है.

Next Article

Exit mobile version