ओके… विकास पत्र जारी कर बतायी प्राथमिकता
30हैज1 में- विकास पत्र जारी करते निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद.हजारीबाग. हजारीबाग सदर विस से निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद ने रविवार को विकास पत्र जारी कर 20 कार्यों को प्राथमिकता देने की बात कही. इसमें सरकारी योजनाओं व अपने अधिकारों के प्रति लोगों को जागरूक करना उनका क्रियान्वयन सुनिश्चित कर जन-जन तक पहुंचाना. सदर अस्पताल की […]
30हैज1 में- विकास पत्र जारी करते निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद.हजारीबाग. हजारीबाग सदर विस से निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद ने रविवार को विकास पत्र जारी कर 20 कार्यों को प्राथमिकता देने की बात कही. इसमें सरकारी योजनाओं व अपने अधिकारों के प्रति लोगों को जागरूक करना उनका क्रियान्वयन सुनिश्चित कर जन-जन तक पहुंचाना. सदर अस्पताल की कुव्यवस्था दूर कर त्वरित इलाज मुहैया कराना, नगरपालिका क्षेत्र में नियमित सफाई, नये जलमीनारों की स्थापना व सभी रिहायसी इलाकों में पाइप लाइन द्वारा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करवाना, जले हुए ट्रांसफारमर को 48 घंटे के अंदर बदलवा कर नये ट्रांसफारमर लगवाने, ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करना, वर्तमान डेली मार्केट की अव्यवस्था को दूर कर उनका उन्नयन कर आदर्श आधुनिक व उच्च स्तर के डेली मार्केट की स्थापना करना, खिलाडि़यों, कलाकारों के विकास के लिए कार्य करना, जनता की हर समस्या को सुनने व उनके समाधान के लिए विशेष 24 घंटों हेल्प डेस्क शुरू की जायेगी. इसके अलावा कई कार्य प्राथमिकता में शामिल है. मौके पर श्री प्रकाश झा, भैया संदीप, मनोज श्रीवास्तव, विनोद मेहता उपस्थित थे.इधर, दारू प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर प्रदीप प्रसाद ने कहा कि विकास की गति हजारीबाग सदर विधानसभा में धीमी रही है. हमें समर्थन दें, विकास की गति को तेज कर देंगे. मौके पर बिगेंद्र कुमार, श्मीम, अनूप कुमार, अयुब अंसारी, राजेश शाह, त्रिलोकी प्रसाद, मनीष कुमार, विराट साव, शिलनी कुमार, कैलाश कुशवाहा, अनुप्रिया, भीम राणा, अनुराग आनंद, विमल वर्मा, पप्पू अग्रवाल, तापेश्वर प्रसाद, मनोज कुमार, लोचन राणा, महादेव राणा, महावीर राणा, पोखन साव, सुखदेव महतो, केदार आदि उपस्थित थे.