2बीकेटी 1 में झाविमो प्रत्याशी जानकी यादव जन संपर्क अभियान चलाते हुए.बरकट्ठा. बरकट्ठा विधानसभा सीट के झाविमो प्रत्याशी प्रो जानकी यादव ने प्रखंड का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने गैडा,बसरामो,चुगलामो, घसकोडीह,बरकन गांगो,जतघघरा व कटिया गांवों का भ्रमण कर अपने लिये समर्थन मांगा. उन्होंने लोगों से क्षेत्र का विकास,भ्रष्टाचार और अफसरशाही खत्म करने के लिए सहयोग करने की अपील की. कहा कि चुनाव में किये गये विकास के वादों को पूरा नहीं करनेवाले जनप्रतिनिधि को इस बार जनता मुंहतोड़ जवाब देगी. उन्होंने कहा कि दूसरे दल के लोगों का पार्टी छोड़ कर झाविमो में शामिल होने और सभी लोगों का मिल रहा समर्थन इस बात का प्रमाण है. मेरी विजय आम जनता की जीत होगी. बरकट्ठा को आदर्श विस क्षेत्र बनाने, सिंचाई के साधन, शिक्षा तथा बिजली में सुधार लाना प्राथमिकता है. जनसंपर्क में प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद चौधरी,सुशील पांडेय,किशोर मोदी, मुन्नालाल वर्णवाल,मौलवी रमजान, गोवद्धृर्न मोदी, दिवाकर राय, प्रकाश सिंह,अर्जुन प्रसाद, यमुना चौधरी,बलदेव यादव, रामलखन वर्मा आदि शामिल थे.झाविमो प्रत्याशी प्रो जानकी यादव के पक्ष में युवा नेता वसंत साव के नेतृत्व में सैकड़ों मोटरसाइकिल से रैली निकाली गयी. रैली पार्टी कार्यालय से निकल कर कोसमा, क ोनहरा,घंघरी, सरबेचवा,सक्रेज,चेचकपी समेत विभिन्न गांवांे का भ्रमण कर झाविमो प्रत्याशी के लिए समर्थन मांगा.
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
झूठा वादा करनेवाले जनप्रतिनिधि को जनता जवाब देगी : जानकी यादव
Advertisement
2बीकेटी 1 में झाविमो प्रत्याशी जानकी यादव जन संपर्क अभियान चलाते हुए.बरकट्ठा. बरकट्ठा विधानसभा सीट के झाविमो प्रत्याशी प्रो जानकी यादव ने प्रखंड का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने गैडा,बसरामो,चुगलामो, घसकोडीह,बरकन गांगो,जतघघरा व कटिया गांवों का भ्रमण कर अपने लिये समर्थन मांगा. उन्होंने लोगों से क्षेत्र का विकास,भ्रष्टाचार और अफसरशाही खत्म करने के लिए […]

ऑडियो सुनें
Advertisement
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement