मानव श्रंृखला बनाकर वोट प्रतिशत बढ़ाने का संकल्प
2 हैज 10 मंे मानव श्रंृखला में शामिल डीसी,डीडीसी व अन्य.हजारीबाग. विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान को लेकर जागरूकता अभियान के तहत कई कार्यक्रम हो रहे हैं. मंगलवार को शहर की सड़कों पर विद्यार्थियों की मानव श्रंृखला बनी. संदेश देना था कि कोई भी मतदाता किसी भी कारण से मतदान करने से चुके नहीं. झील […]
2 हैज 10 मंे मानव श्रंृखला में शामिल डीसी,डीडीसी व अन्य.हजारीबाग. विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान को लेकर जागरूकता अभियान के तहत कई कार्यक्रम हो रहे हैं. मंगलवार को शहर की सड़कों पर विद्यार्थियों की मानव श्रंृखला बनी. संदेश देना था कि कोई भी मतदाता किसी भी कारण से मतदान करने से चुके नहीं. झील परिसर उपायुक्त आवास से स्टेडियम तक दो किमी तक बनायी गयी मानव श्रंृखला में मतदान करने से संबंधित कई श्लोगन व नारे लगाये गये. डीसी सुनील कुमार,एसपी अखिलेश झा,डीडीसी राय महिमापत रे, प्रशिक्षु आइएएस जिशान कमर, एसी रंजन चौधरी, एसडीओ संदीप कुमार,डीइओ राजकुमार प्रसाद सिंह, डीएसइ शिवेंद्र कुमार के साथ स्वीप कोषांग पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी समेत काफी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए. मानव श्रंृखला में शहर के सभी सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालय के बच्चे शामिल हुए. सभी के हाथों में मतदान को लेकर श्लोगन तख्तियां थीं. इसी तरह जिले के सभी प्रखंडों में मानव श्रंृखला आयोजित की गयी.