विकास के लिए बटेश्वर को समर्थन दें : हाकिम महतो
इचाक. बरकट्ठा विधानसभा सीट से जदयू प्रत्याशी बटेश्वर प्रसाद मेहता के पक्ष में इचाक के कई जगहों पर नुक्कड़ सभा की गयी. कुशवाहा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हाकिम महतो ने विकास के लिए जुझारू नेता बटेश्वर मेहता को जिताने की अपील की. नुक्कड़ सभा इचाक बाजार, इचाक मोड़, खुटरा, बरकाकला, दरिया, डाढा, देवकुली, कालाद्वार समेत […]
इचाक. बरकट्ठा विधानसभा सीट से जदयू प्रत्याशी बटेश्वर प्रसाद मेहता के पक्ष में इचाक के कई जगहों पर नुक्कड़ सभा की गयी. कुशवाहा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हाकिम महतो ने विकास के लिए जुझारू नेता बटेश्वर मेहता को जिताने की अपील की. नुक्कड़ सभा इचाक बाजार, इचाक मोड़, खुटरा, बरकाकला, दरिया, डाढा, देवकुली, कालाद्वार समेत कई स्थानों पर की गयी. जदयू नेता जयनारायण मेहता, अर्जुन कुमार मेहता, चंद्रमोहन पटेल, राकेश गुप्ता, जिप सदस्य उमेश मेहता, अमरलाल महतो, अयोध्या प्रसाद मेहता, जयनारायण मेहता, कृष्णा सिंह समेत कई लोगों ने नुक्कड़ सभा में बटेश्वर मेहता के लिए समर्थन मांगा.