profilePicture

आरोपी की पत्नी ने जमादार को दांत काटा

हजारीबाग. मुफस्सिल थाना के जमादार राजेंद्र पांडेय को एक आरोपी की पत्नी ने दांत काट लिया. इस संबंध में जमादार राजेंद्र पांडेय ने मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. क्या है मामला : प्राथमिकी के अनुसार एक दिसंबर की शाम जमादार राजेंद्र पांडेय एक आरोपी को पकड़ने मटवारी मुहल्ला गये थे. जैसे ही जमादार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 9:03 PM

हजारीबाग. मुफस्सिल थाना के जमादार राजेंद्र पांडेय को एक आरोपी की पत्नी ने दांत काट लिया. इस संबंध में जमादार राजेंद्र पांडेय ने मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. क्या है मामला : प्राथमिकी के अनुसार एक दिसंबर की शाम जमादार राजेंद्र पांडेय एक आरोपी को पकड़ने मटवारी मुहल्ला गये थे. जैसे ही जमादार आरोपी कमल साव को पकड़ने के लिए उसके घर गये वैसे ही जमादार पर घर के कुत्ता को महिला ने दौड़ा दिया. जमादार के सामने कुत्ता भौंक रहा था. आरोपी कमल साव को भगाने के लिए उसका पुत्र जब मोटरसाइकिल स्टार्ट किया तो जमादार कुत्ता से बचते हुए उसे पकड़ने के लिए दौड़े इसी क्रम में आरोपी की पत्नी ने जमादार राजेंद्र पांडेय की पीठ पर दांत काट लिया. आरोपी को उसका पुत्र मोटरसाइकिल से भगा ले गया.

Next Article

Exit mobile version