भाजपा बेरोजगारी दूर करेगी : महेश सिंह
2है51 में- जनसंपर्क में प्रत्याशी कुमार महेश सिंह व अन्य. टाटीझरिया. मांडू विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कुमार महेश सिंह ने मंगलवार को टाटीझरिया प्रखंड के टाटीझरिया, खंभवा, मंडपा, मुरुमातु, मुरकी, बिसाय, टाटी, डहरभंगा, गोधिया गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. श्री सिंह ने कहा कि मांडू विधानसभा में भाजपा की लहर है. गांव-गांव का विकास […]
2है51 में- जनसंपर्क में प्रत्याशी कुमार महेश सिंह व अन्य. टाटीझरिया. मांडू विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कुमार महेश सिंह ने मंगलवार को टाटीझरिया प्रखंड के टाटीझरिया, खंभवा, मंडपा, मुरुमातु, मुरकी, बिसाय, टाटी, डहरभंगा, गोधिया गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. श्री सिंह ने कहा कि मांडू विधानसभा में भाजपा की लहर है. गांव-गांव का विकास करेंगे. सड़क, बिजली, पानी की व्यवस्था करेंगे. हर गांव में सिंचाई की सुुविधा बहाल होगी. हमारा एक ही सपना भय, भूख, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी दूर करना है. बेरोजगारों को रोजगार की सुुविधा बहाल करना, ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना. पलायन को रोकने का काम करेंगे. किसानों के लिए सिंचाई की सुविधा बहाल करेंगे. मौके पर किसान मोरचा के जिलाध्यक्ष मिथलेश पाठक, श्याम किशोर सिंह, कैलाश सिंह, अभय सिंह, अमरेश सिंह, सहदेव यादव, परमेश्वर यादव, अनिल बास्के, संजीत मुर्मू, सीताराम बास्के, बिरसा हांसदा, महेंद्र मुर्मू, सुरेश कुशवाहा, बजरंगी साव, राजेश यादव, शैलेश सिंह, अभय सिंह, मनोज यादव आदि शामिल थे.