मतदान का प्रतिशत बढ़ाएं

इचाक . स्वीप कार्यक्रम में लगे कर्मियों व अधिकारियों के साथ चुनाव ऑबजर्बर टी विजय कुमार रेड्डी ने बुधवार को इचाक प्रखंड मुख्यालय में बैठक की. मतदाता जागरूकता को लेकर की गयी गतिविधि तथा होने वाले कार्यक्रमों की स्थिति का जायजा लिया. लोकशिक्षा केंद्र के प्रेरकों,सहिया,सेविका से जागरूकता कार्यक्रम के बारे में पूछताछ की. कम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 8:02 PM

इचाक . स्वीप कार्यक्रम में लगे कर्मियों व अधिकारियों के साथ चुनाव ऑबजर्बर टी विजय कुमार रेड्डी ने बुधवार को इचाक प्रखंड मुख्यालय में बैठक की. मतदाता जागरूकता को लेकर की गयी गतिविधि तथा होने वाले कार्यक्रमों की स्थिति का जायजा लिया. लोकशिक्षा केंद्र के प्रेरकों,सहिया,सेविका से जागरूकता कार्यक्रम के बारे में पूछताछ की. कम मतदान होनेवाले चिह्नित बूथों पर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश दिया. बीडीओ रामगोपाल पांडेय,सीओ द्वारिका बैठा, सीडीपीओ राशि चंद्रा, बीइइओ डोमन मोची, बीपीएम चंद्रधारी प्रसाद, बीपीओ वंदना श्रीवास्तव, सहिया रूखसाना खातून, प्रेरक वीरेंद्र मेहता तथा चिंतामणि प्रसाद ने क्षेत्र में मतदताओं को जागरूक करने के लिए किये गये प्रयासों को बताया. बैठक मंे सभी लोकशिक्षा केंद्र के प्रेरक, आंगनबाड़ी सेविका,पर्यवेक्षिका,शिक्षक,सहिया,कई अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.