जनता के सहयोग से बदलेंगे बरही का हालात : मनोज यादव
03 हैज 80 जनसंपर्क करते कांग्रेस प्रत्याशी मनोज यादव.चौपारण. बरही विधान सभा के कांग्रेस प्रत्याशी मनोज ने बुधवार को प्रखंड के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क किया. श्री यादव ने कहा कि सबके मान- सम्मान का ख्याल रखूंगा. मतदाताओं के सहयोग से ही बरही की हालात बदलेगी. कांग्रेस जात नहीं जमात की पार्टी है. इस दल […]
03 हैज 80 जनसंपर्क करते कांग्रेस प्रत्याशी मनोज यादव.चौपारण. बरही विधान सभा के कांग्रेस प्रत्याशी मनोज ने बुधवार को प्रखंड के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क किया. श्री यादव ने कहा कि सबके मान- सम्मान का ख्याल रखूंगा. मतदाताओं के सहयोग से ही बरही की हालात बदलेगी. कांग्रेस जात नहीं जमात की पार्टी है. इस दल में सभी वर्ग के लोगों का सम्मान है. उन्होंने कहा कि मौका दीजिये आपके विश्वास को टूटने नहीं दूंगा. समाज के अंतिम आदमी तक विकास पहुंचाने के लिए एक मौका दीजिये. दौरे में जिला प्रवक्ता दिनेश सिंह रठौर, रामस्वरूप पासवान, राजेंद्र प्रसाद भगत, बीरंेद्र रजक, राजदेव यादव, बबलू खान, देवल यादव, मुखिया सुखदेव पासवान, अर्जुन पांडेय, अनिल कुमार पांडेय, कौशल्या देवी, नूतन सिन्हा, नरेश पासवान, देवंती देवी, राजंेद्र यादव, मनोज मिश्रा, प्रकाश ठाकुर, मो असगर, भगवान ठाकुर, मो जियाउल, गोपाल पासवान, मनोज सिंह, मिथलेश सिंह, मो इशाक, अंजु देवी, मीना देवी, गुलाब रजक, महेश ठाकुर, जन्मेजय सिंह, सीताराम शर्मा, कामेश्वर दांगी, बलराम दांगी, कामदेव ठाकुर, यदु ठाकुर, अशोक भुइंया, विजय भुइयां, भोला राम, आदित्य ठाकुर, अरविंद सिन्हा, मो जमाल आदि शामिल थे.बरही. बरही प्रखंड के विभिन्न गांवों के मतदाताओं से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज यादव ने मुलाकात कर समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में क्षेत्र की सभी बड़ी विकास योजनाएं धरातल पर नहीं उतरी. योजनाओं को शुरू होने में हमेशा अड़ंगा लगाया गया. क्षेत्र के लोगों की आकांक्षाएं पूरी नहीं हुई. मतदाता परिवर्तन कर विकास कार्यों को फिर बढ़ाने के लिए मौका दें.