राजसिंह चौहान का अभिनंदन

बरही. बरही विधानसभा क्षेत्र से आजसू प्रभारी बनाने जाने पर राजसिंह चौहान का अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम में यह विश्वास व्यक्त किया गया कि राजसिंह चौहान बरही विस क्षेत्र में आजसू का खोया आधार वापस ले आयेंगे. अभिनंदन करनेवालों में मीडिया प्रभारी बबलू साव, पप्पू केसरी, बाली महतो,रविकांत मिश्रा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे....

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 8:02 PM

बरही. बरही विधानसभा क्षेत्र से आजसू प्रभारी बनाने जाने पर राजसिंह चौहान का अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम में यह विश्वास व्यक्त किया गया कि राजसिंह चौहान बरही विस क्षेत्र में आजसू का खोया आधार वापस ले आयेंगे. अभिनंदन करनेवालों में मीडिया प्रभारी बबलू साव, पप्पू केसरी, बाली महतो,रविकांत मिश्रा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.