अब बदलाव का वक्त है : रजी अहमद
4हैज12 में- रजी अहमद जनसंपर्क करते.हजारीबाग. हजारीबाग सदर विधानसभा सीट से सीपीआइ प्रत्याशी रजी अहमद ने कई गांवों का दौरा किया. श्री अहमद ने कहा कि मुझे एक बार समर्थन दें. विकास का इतिहास रच दिया जायेगा. सड़क, बिजली, शिक्षा, उद्योग का जाल बिछाया जायेगा. जब से झारखंड राज्य अलग हुआ है, तब से यहां […]
4हैज12 में- रजी अहमद जनसंपर्क करते.हजारीबाग. हजारीबाग सदर विधानसभा सीट से सीपीआइ प्रत्याशी रजी अहमद ने कई गांवों का दौरा किया. श्री अहमद ने कहा कि मुझे एक बार समर्थन दें. विकास का इतिहास रच दिया जायेगा. सड़क, बिजली, शिक्षा, उद्योग का जाल बिछाया जायेगा. जब से झारखंड राज्य अलग हुआ है, तब से यहां के लोग शोषण के शिकार होते आ रहे है. अब वक्त है बदलाव का. इस मौके पर राम नरेश कुशवाहा, मजीद अंसारी, नसीरुद्दीन, मोदसर, मो साहब, सलीम, अशरफ अली, गुंजन साव, मो नईम, अब्दुल सत्तार, अख्तर, मो अशरफ आदि उपस्थित थे.