क्षेत्र का विकास झामुमो ही कर सकती है : भुन्नू महतो
4हैज11 में-भुुन्नू महतो जनसंपर्क करते.हजारीबाग. हजारीबाग सदर विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी भुवनेश्वर प्रसाद उर्फ भुन्नू महतो ने कई गांवों का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. श्री महतो ने कहा कि हजारीबाग का विकास आम जनता से कोसो दूर है. समस्त विकास के लिए झामुमो को समर्थन दें. क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करना ही हमारा […]
4हैज11 में-भुुन्नू महतो जनसंपर्क करते.हजारीबाग. हजारीबाग सदर विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी भुवनेश्वर प्रसाद उर्फ भुन्नू महतो ने कई गांवों का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. श्री महतो ने कहा कि हजारीबाग का विकास आम जनता से कोसो दूर है. समस्त विकास के लिए झामुमो को समर्थन दें. क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करना ही हमारा संकल्प है.मौके पर सुखदेव प्रसाद यादव, निसार अहमद, नंदू प्रसाद, अजय साव, मो सलीम, मो खलील अंसारी, राज किशोर प्रसाद, संजय पासवान, मो फारुक, मो नौशाद, मो नेहाल, राजेंद्र साव के अलावा कई लोग उपस्थित थे. मीडिया प्रभारी निसार अहमद ने बताया कि पांच दिसंबर को अन्नदा कॉलेज मैदान में एक बजे से मुख्यमंत्री हेंमत सोरेन का आम सभा आयोजित की जा रही है.