ओके… जानकी के पक्ष में मांगा समर्थन
5 इचाक 1- जन संपर्क करते झाविमो के केंद्रीय सचिव रंजीत कुमार मेहता व अन्यइचाक. बरकट्ठा विस सीट से झाविमो प्रत्याशी जानकी यादव के पक्ष में इचाक में चुनावी जनसंपर्क किया गया. केंद्रीय सचिव रंजीत कुमार मेहता ने समर्थकों के साथ कई गांवों का दौरा किया. मौके पर उन्होंने कहा कि झारखंड को भाजपा, झामुमो, […]
5 इचाक 1- जन संपर्क करते झाविमो के केंद्रीय सचिव रंजीत कुमार मेहता व अन्यइचाक. बरकट्ठा विस सीट से झाविमो प्रत्याशी जानकी यादव के पक्ष में इचाक में चुनावी जनसंपर्क किया गया. केंद्रीय सचिव रंजीत कुमार मेहता ने समर्थकों के साथ कई गांवों का दौरा किया. मौके पर उन्होंने कहा कि झारखंड को भाजपा, झामुमो, राजद व कांग्रेस ने लूटा है. यहां की जनता बाबूलाल मरांडी को विकल्प के रूप में देख रही है. पूरे क्षेत्र में जानकी यादव के पक्ष में लहर है. जनसंपर्क में प्रखंड अध्यक्ष रमेश कुमार हेंब्रोम, सुनील तलवार, छोटेलाल मेहता, अर्जुन राम, प्रयाग मेहता, धानेश्वर सोनी, बाबूलाल टुडू शामिल थे.