….बुढि़या माता मंदिर में रात्रि जागरण

इचाक. इचाक के बुढि़या माता मंदिर प्रांगण में अगहन पूर्णिमा के मौके पर भजन, कीर्तन का आयोजन किया गया. कीर्तन मंडली के संयोजक रामकिशुन वैद्य के नेतृत्व में कई गांवों के कीर्तन प्रेमी ने भक्ति गान प्रस्तुत किया. रातों भर जागरण कार्यक्रम में प्रखंड के कई लोग शामिल हुए. जिसमें नरेश वैद्य, महावीर भगत, किशोरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 7:02 PM

इचाक. इचाक के बुढि़या माता मंदिर प्रांगण में अगहन पूर्णिमा के मौके पर भजन, कीर्तन का आयोजन किया गया. कीर्तन मंडली के संयोजक रामकिशुन वैद्य के नेतृत्व में कई गांवों के कीर्तन प्रेमी ने भक्ति गान प्रस्तुत किया. रातों भर जागरण कार्यक्रम में प्रखंड के कई लोग शामिल हुए. जिसमें नरेश वैद्य, महावीर भगत, किशोरी राम, धनी साव, बजरंगी साव, शिबल मास्टर, रविशंकर, विश्वनाथ वैद्य, सरस्वती कुमारी, रमेश गुप्ता, शंभु पांडेय, राजेंद्र प्रजापति, नागेश्वर मेहता, पंकज पांडेय समेत कई लोग शामिल थे.