…गरीबों का विकास सीपीआइ ही करेगी : महादेव राम

6इचाक3में- जनसंपर्क करते सीपीआइ प्रत्याशी महादेव राम.इचाक. बरकट्ठा विधानसभा सीट से सीपीआइ प्रत्याशी महादेव राम ने इचाक के कई गांवों में चुनावी जनसंपर्क किया. कहा कि गरीब, शोषित व मजदूरों का विकास सीपीआइ ही कर सकती है. विश्वास कर एक बार मौका दें. गरीबों की आवाज बन कर आपके बीच रहूंगा. जनसंपर्क में रामप्रकाश मेहता, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 8:02 PM

6इचाक3में- जनसंपर्क करते सीपीआइ प्रत्याशी महादेव राम.इचाक. बरकट्ठा विधानसभा सीट से सीपीआइ प्रत्याशी महादेव राम ने इचाक के कई गांवों में चुनावी जनसंपर्क किया. कहा कि गरीब, शोषित व मजदूरों का विकास सीपीआइ ही कर सकती है. विश्वास कर एक बार मौका दें. गरीबों की आवाज बन कर आपके बीच रहूंगा. जनसंपर्क में रामप्रकाश मेहता, घरश्याम राम, खीरू रजक, धनपत यादव, राजेश मेहता, विनोद मेहता, संजय कुमार सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version