बसपा प्रत्याशी दीपक ने जनसंपर्क किया
बड़कागांव. बसपा प्रत्याशी दीपक कुमार दास ने बड़कागांव, डोकाटांड़, नापो, बरवनिया, आंगो सहित कई गांवों में जनसंपर्क चलाया. दीपक दास ने कहा कि बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में भाजपा और भाकपा के शासनकाल में कोई समस्याएं सुधार नहीं हुई. यहां की बिजली, सड़क, सिंचाई के अभाव में आज भी लोग तरसते हैं. रोजगार के अभाव में […]
बड़कागांव. बसपा प्रत्याशी दीपक कुमार दास ने बड़कागांव, डोकाटांड़, नापो, बरवनिया, आंगो सहित कई गांवों में जनसंपर्क चलाया. दीपक दास ने कहा कि बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में भाजपा और भाकपा के शासनकाल में कोई समस्याएं सुधार नहीं हुई. यहां की बिजली, सड़क, सिंचाई के अभाव में आज भी लोग तरसते हैं. रोजगार के अभाव में अधिकांश युवाओं का पलायन हो गया है. रोजगार उपलब्ध कराना, कुटीर एवं लघु उद्योग की व्यवस्था कराऊंगा. गोंदलपुरा नदी, चोरका पडरिया नदी में पुल बनाउंगा. बड़कागांव से चेपाकला, केरेडारी से पगार, गर्री से कंडाबेर तक पक्की सड़क बनाउंगा. कराली से मंजराही तक पक्कीकरण सड़क बनाऊंंगा. बड़कागांव, केरेडारी एवं पतरातू में लिफ्ट एरिगेशन स्थापित करूंगा. जनसंपर्क में इलियास अंसारी, अमरेंद्र कुमार, संतोष कुमार, दिनेश कुमार दास, सहदेव राम समेत कई लोग शामिल थे.