यह चुनाव राज्य की दिशा गय करेगा : मुन्ना मलिक
6हैज18में- झाविमो प्रत्याशी मुन्ना मल्लिक जनसंपर्क करते.हजारीबाग. सदर विधानसभा क्षेत्र झाविमो प्रत्याशी मुन्ना मल्लिक ने कहा कि यह चुनाव झारखंड की दिशा और दशा तय करेगा. मोदी के नाम पर वोट मांगने वालों को वोट मांगने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. अगर वोट मांगना है तो अपने काबिलियत और काम पर मांग कर दिखायें. […]
6हैज18में- झाविमो प्रत्याशी मुन्ना मल्लिक जनसंपर्क करते.हजारीबाग. सदर विधानसभा क्षेत्र झाविमो प्रत्याशी मुन्ना मल्लिक ने कहा कि यह चुनाव झारखंड की दिशा और दशा तय करेगा. मोदी के नाम पर वोट मांगने वालों को वोट मांगने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. अगर वोट मांगना है तो अपने काबिलियत और काम पर मांग कर दिखायें. मतदाता किसी भी बहकावे में नहीं आनेवाले हैं. मतदाताओं के रूझान से साफ हो रहा है कि इस राज्य के भावी मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी होंगे. गरीबों,आदिवासियों के दर्द को समझने वालेे प्रतिनिधि को मौका दें. श्री मल्लिक ने कहा कि भय, भूख, भ्रष्टाचार मिटाने की बात झाविमो करता है. इससे जनता और राज्य दोनों का भला होगा. दूसरी ओर अजय मेहता के नेतृत्व में मंडई समेत कई स्थानों पर मुन्ना मलिक के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चला. जनसंपर्क में जफरूल्लाह सादिक, अर्जून राम, अजय मेहता, रामअवतार भगत, विवेक कुमार, कमल अग्रवाल, बासुदेव यादव, दिलीप मिंज, टिंकु कुमार, सचिन, प्रबील यादव, लक्ष्मी देवी, शांति कुजूर, अनिता, नरेश ठाकुर, जानकी महतो, अब्दुल हलीम, विकास, रूपन, कलाम, भुवनेष्वर यादव, ताहिर हुसैन, शमीम अख्तर , मुख्तार अंसारी, मुस्लिम खान, अकबर, युसुफ, इलियास, सरदार, अली हसन खान, इफ्तेखार, अजीम खान, वसीम खान, वसीर, नौशाद, जानकी महतो,पप्पु, चंपा देवी, खेमलाल पासवान, कमाल खान, रशीद, कमल राम समेत सैकड़ों लोग शामिल थे.चुनावी सभा आज सदर विधानसभा झाविमो प्रत्याशी इरशाद बिन रहमान उर्फ मुन्ना मलिक के पक्ष में झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी सात दिसंबर को पेलावल फुटबॉल ग्राउंड में चुनावी सभा करेंगे. पूरे विधानसभा क्षेत्र के लोग सभा में शामिल होंगे.