जात- पात नहीं, जमात की राजनीति करते हैं : रमेंद्र
केरेडारी. बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के भाकपा के प्रत्याशी कामरेड रमेंद्र कुमार ने केरेडारी में जनसंपर्क किया. उन्होंने कहा कि आज कई पार्टियां पैसे से वोटरों को खरीदने में लगे हैं. यहां के विधायक व मंत्री जनता के लिए काम नहीं करते. अपने स्वार्थ के लिए काम करते हैं. जात पात नहीं पूरी जमात की राजनीति […]
केरेडारी. बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के भाकपा के प्रत्याशी कामरेड रमेंद्र कुमार ने केरेडारी में जनसंपर्क किया. उन्होंने कहा कि आज कई पार्टियां पैसे से वोटरों को खरीदने में लगे हैं. यहां के विधायक व मंत्री जनता के लिए काम नहीं करते. अपने स्वार्थ के लिए काम करते हैं. जात पात नहीं पूरी जमात की राजनीति करते हैं. आंदोलन हमारा कर्म रहा है. नेता आंदोलन करते रहेंगे. उन्होंने भाकपा के पक्ष में समर्थन मांगा. भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 214 कोल माइंस गलत आवंटन के आरोप में रद्द कर दिया था. जिसे कोल इंडिया के हाथ में सौंपना था. लेकिन भाजपा की केंद्र सरकार ने एक बार फिर निजी पूंजीपतियों के हाथों बेचना चाहती है. इसमें बड़कागांव व केरेडारी के सभी कोल माइंस शामिल है. सभी पार्टियां अपने हक व अधिकार के लिए नहीं लड़ सकती है. सिर्फ भाकपा अपने हक और अधिकार के लिए लड़ाई लड़ती है. जनसंपर्क में पैरू प्रताप राम, मिथलेश सिंह, रेशमा परवीन, कैलाश साव, शैलेंद्र कुमार, रामेश्वर साव, मो शाहिद समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.
