मनीष जासवाल ने जनसंपर्क कर मांगा समर्थन
हजारीबाग. हजारीबाग सदर विधानसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने सुरेश कॉलोनी, आनंदपुरी, हरनगंज, नवाबगंज, ओकनी, झंडा चौक, बाड़म बाजार में जनसंपर्क अभियान चलाकर अपने लिए समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि मतदाता सेवा का मौका दें. इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करूंगा. आपलोगों का आशीर्वाद मिल रहा है. भाजपा की सरकार को झारखंड में लाकर महंगाई और […]
हजारीबाग. हजारीबाग सदर विधानसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने सुरेश कॉलोनी, आनंदपुरी, हरनगंज, नवाबगंज, ओकनी, झंडा चौक, बाड़म बाजार में जनसंपर्क अभियान चलाकर अपने लिए समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि मतदाता सेवा का मौका दें. इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करूंगा. आपलोगों का आशीर्वाद मिल रहा है. भाजपा की सरकार को झारखंड में लाकर महंगाई और भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए भाजपा को समर्थन दें. इस मौके पर राज कुमार लाल, सुमन कुमार पप्पू, केपी ओझा, बिनोद झुनझुनवाला, विवेकानंद सिंह, रिंकू वर्मा, बबन गुप्ता, रंजन चौधरी के अलावा कई लोग उपस्थित थे. इधर खरवार भोगता समाज विकास संघ के लोकसभा प्रभारी बलदेव गंझू एवं तिलेश्वर गंझू ने भाजपा के सदर विधानसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल को अपना समर्थन देने की घोषणा की. बलदेव गंझू ने कहा कि मनीष जासवाल स्थानीय होने के नाते यहां के स्थानीय समस्याओं से वकीफ है और वे इन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करेंगे. यह निर्णय शंकर गंझू, देवानंद भोगता, चंदर गंझू, गुजर गंझू, लालचंद गंझू व भोगता समाज के अन्य वरिष्ठ व्यक्तियों के उपस्थिति में लिया गया.