राजनीतिक जागरूकता लाने पर बल

6हैज21 में- बैठक को संबोधित करते मतिनुल हसन, इस्लाम खान, डॉ जमाल एवं अन्य. अल्पसंख्यक बुद्धिजीवियों की बैठक हजारीबाग. अल्पसंख्यक बुद्धिजीवियों की बैठक शनिवार को होटल ग्रांड पैलेस पगमिल में हुई. बैठक की अध्यक्षता झारखंड प्रदेश कांग्रेस महासचिव मतिनुल हसन ने किया. सदर विधानसभा क्षेत्र के काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए. प्रो डॉ फारूक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 9:03 PM

6हैज21 में- बैठक को संबोधित करते मतिनुल हसन, इस्लाम खान, डॉ जमाल एवं अन्य. अल्पसंख्यक बुद्धिजीवियों की बैठक हजारीबाग. अल्पसंख्यक बुद्धिजीवियों की बैठक शनिवार को होटल ग्रांड पैलेस पगमिल में हुई. बैठक की अध्यक्षता झारखंड प्रदेश कांग्रेस महासचिव मतिनुल हसन ने किया. सदर विधानसभा क्षेत्र के काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए. प्रो डॉ फारूक हसन ने कहा कि झारखंड में जो सरकार बनाये. अल्पसंख्यकों व उर्दू के विकास के लिए काम करे. मो माजिद हुसैन ने कहा कि मौलाना आजाद ने अल्पसंख्यकों के विकास और शांति के लिए जो वादा किया था उसे कांग्रेस पार्टी और हमारा संविधान पूरा कर रहा है. काजी मतिनुल हसन ने कहा कि शांति से ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में विकास होगा. मो इस्लाम खान, मुफ्ती बसारत, डॉ रिजवान अहमद, प्रो साजिद हुसैन, इदरीश अंसारी, मो काजिम अंसारी, अधिवक्ता अख्तर हुसैन, मो मंसूर आलम, मौलाना मोजिबुल्लाह, सलीमुउद्दीन, सैयद सब्बीर अहमद, संजर मल्लिक, संजर हुसैन, मो एहसान, मो इस्लाम, मो बसीर, बाबर अंसारी, जुबैर खान, रजब अंसारी, रेयाज अहमद, मौलाना एहसान, सैयद इबरार, डॉ जमाल अहमद समेत कई लोग शामिल हुए. बैठक में सभी लोगों ने समाज की तरक्की के लिए राजनीतिक जागरूकता लाने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version