जनता को बरगला रही है भाजपा : चंपई
7इचाक1में- मंच पर शिबू सोरेन को माला पहनाते7इचाक2में- शिबू सोरेन की सभा में उपस्थित भीड़इचाक. बरकट्ठा विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी दिगंबर कुमार मेहता के पक्ष में रविवार को बरकट्ठा हदारी स्कूल मैदान में चुनावी सभा हुई. मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि शिबू तथा हेमंत सोरेन को सत्ता में आने से रोकने के लिए […]
7इचाक1में- मंच पर शिबू सोरेन को माला पहनाते7इचाक2में- शिबू सोरेन की सभा में उपस्थित भीड़इचाक. बरकट्ठा विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी दिगंबर कुमार मेहता के पक्ष में रविवार को बरकट्ठा हदारी स्कूल मैदान में चुनावी सभा हुई. मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि शिबू तथा हेमंत सोरेन को सत्ता में आने से रोकने के लिए भाजपा जनता को बरगला रही है. लेकिन झारखंड के मजदूर, नौजवान, किसान की एकता पूंजीपतियों के मंसूबों को पनपने नहीं देगी. उन्होंने हेमंत सरकार के उपलब्धियों को बताया. महिलाओं का आरक्षण, बालिकाओं को मुफ्त शिक्षा एवं झारखंड वासियों के मान-सम्मान के लिए दिगंबर मेहता को जिताने की अपील की. प्रत्याशी दिगंबर कुमार मेहता ने कहा कि 34 वर्षों से आपके बीच संघर्ष करते रहा हूं. पिछले चुनाव में षडयंत्र के तहत मुझे हराया गया. आप से निवेदन करता हूं कि एक बार विधायक बना कर विधानसभा भेजें. किसान, मजदूरों, नौजवानों व क्षेत्र वासियों के अरमानों को झुकने नहीं दूंगा. उन्होंने अंतिम सांस तक जनता के हित में लड़ाई लड़ने का भरोसा दिलाया. सभा को झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने भी संबोधित किया. सभा को प्रदेश महासचिव विनोद पांडेय, वरिष्ठ नेता मनोहर राम, मुखिया इंद्रदेव मेहता, अशोक यादव, रामप्रवेश सिंह, कैलाश मेहता, प्रयाग मेहता, पंसस सरिता देवी समेत कई लोगों ने दिगंबर मेहता को जिताने की अपील की. मंच संचालन प्रखंड अध्यक्ष गांगेश्वर प्रसाद मेहता ने की. इस मौके पर काफी संख्या में बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के लोग मौजूद थे.