मंदिर में चोरी मामले में प्राथमिकी दर्ज

हजारीबाग. कोलघट्टी स्थित शिवमंदिर में चोरी मामले को लेकर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार चांदी का मुकुट,दानपेटी और एक बक्सा की चोरी चोरों ने कर ली है. मंदिर का खाली बक्सा व टूटी दानपेटी पुलिस ने स्कूल के पीछे से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 5:02 PM

हजारीबाग. कोलघट्टी स्थित शिवमंदिर में चोरी मामले को लेकर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार चांदी का मुकुट,दानपेटी और एक बक्सा की चोरी चोरों ने कर ली है. मंदिर का खाली बक्सा व टूटी दानपेटी पुलिस ने स्कूल के पीछे से बरामद किया.

मंदिर के पुजारी दिनेश्वर पांडेय ने कहा कि नंदी की प्रतिमा भी तोड़ दी गयी है. दानपेटी को एक साल से नहीं खोला गया था. फ ोरेंसिक जांच टीम ने घटनास्थल पर जा कर फिंगर प्रिंट लिया. पुलिस को मंदिर में तैनात कर दिया गया है. डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है, जल्द ही मामले का उदभेदन कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version