मजदूरों को नहीं मिल रही है उचित मजदूरी

गिद्दी(हजारीबाग) : विभिन्न ट्रेड यूनियन नेताओं ने बुधवार को गिद्दी सी में पीट मीटिंग की. अध्यक्षता भैयालाल बेसरा ने की. पीट मीटिंग में सैनाथ गंझू, संजय शर्मा, संजीत सागर, भैयालाल बेसरा, मंगरू महतो, विजय कुमार, लक्षी राम, युगल महतो आदि ने अपनी बातें रखी. मीटिंग में वक्ताओं ने कहा कि कंपनी में आधारभूत संरचना रहने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:55 PM

गिद्दी(हजारीबाग) : विभिन्न ट्रेड यूनियन नेताओं ने बुधवार को गिद्दी सी में पीट मीटिंग की. अध्यक्षता भैयालाल बेसरा ने की. पीट मीटिंग में सैनाथ गंझू, संजय शर्मा, संजीत सागर, भैयालाल बेसरा, मंगरू महतो, विजय कुमार, लक्षी राम, युगल महतो आदि ने अपनी बातें रखी.

मीटिंग में वक्ताओं ने कहा कि कंपनी में आधारभूत संरचना रहने के बावजूद आउट सोर्सिग की कार्य संस्कृति पनप रही है. इससे कुशल मजदूर कुंठित हो रहे हैं. प्रबंधन की इस नीति की आलोचना की गयी. वक्ताओं ने कहा कि मजदूर ओवर टाइम करते हैं, लेकिन उन्हें वर्षो से पांच सौ रुपये ही मिलते हैं.

उचित काम के आधार पर उन्हें मेहनताना देने की मांग की गयी. वक्ताओं ने कहा कि 12 सूत्री मांगों को प्रबंधन के समक्ष एक-दो दिन में रखा जायेगा. मौके पर युगल राम, उदय सिंह, जवाहर यादव, लायक अली, सुरेश प्रसाद, मो फारूख, अशोक लाल, पंचम महतो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version