पेट्रोल पंप से लूटे गये 2.77 लाख बरामद
बरही : बरही में एक जुलाई को पेट्रोल पंप का 23 लाख 40 हजार रुपये लूटकांड का उदभेदन हो गया है. लूटकांड को अंजाम देनेवाले गिरोह के नौ सदस्यों को पुलिस पकड़ने में सफल हुई है. चंदवारा के आरागारू गांव के विष्णु यादव, छोटू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनसे लूटी गयी […]
बरही : बरही में एक जुलाई को पेट्रोल पंप का 23 लाख 40 हजार रुपये लूटकांड का उदभेदन हो गया है. लूटकांड को अंजाम देनेवाले गिरोह के नौ सदस्यों को पुलिस पकड़ने में सफल हुई है.
चंदवारा के आरागारू गांव के विष्णु यादव, छोटू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनसे लूटी गयी राशि का लाखों रुपये मिले हैं. राशि आरागारू गांव में जमीन के नीचे गाड़ कर छिपाई गयी थी.
विष्णु यादव से डेढ़ लाख और छोटू यादव से एक लाख 27 हजार रुपये मिले हैं. एसपी मनोज कौशिक के नेतृत्व में पुलिस का कई दल विभिन्न संभावित ठिकानों पर सघन छापामारी कर रही है. सभी अपराधियों को पकड़ने में पुलिस लगी हुई है.