ठंड के कारण कम दिखे मतदाता

हजारीबाग. सदर विधानसभा क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों पर मतदाता ठंड के कारण एक घंटा देर से मतदान केंद्र पर पहुंचे. जैसे-जैसे सूर्य की रोशनी फैलते गयी वैसे-वैसे मतदाताओं की भीड़ मतदान केंद्रों पर बढ़ता गया. ग्रामीण क्षेत्र के मतदाता घरेलू काम व खेतों में काम कर 10 बजे के बाद अपने-अपने मतदान केंद्रों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 5:02 PM

हजारीबाग. सदर विधानसभा क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों पर मतदाता ठंड के कारण एक घंटा देर से मतदान केंद्र पर पहुंचे. जैसे-जैसे सूर्य की रोशनी फैलते गयी वैसे-वैसे मतदाताओं की भीड़ मतदान केंद्रों पर बढ़ता गया. ग्रामीण क्षेत्र के मतदाता घरेलू काम व खेतों में काम कर 10 बजे के बाद अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचे. मोरांगी मध्य व उत्क्रमित उच्च विद्यालय मतदान केंद्र संख्या 360, 361 में 10 बजे तक 25 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं बभनी बूथ नंबर 353 पर 8.00 बजे सुबह महज 20 वोट पड़े. जबकि डेमोटांड़ राजकीय मध्य विद्यालय मतदान केंद्र संख्या 362 पर 10.30 बजे 25 प्रतिशत मतदान हुआ. सलैया बूथ नंबर 352 पर 10 प्रतिशत वोट 8.30 बजे तक पड़ा था. सात बजे से 10 बजे के बीच छह मतदान केंद्र बभनी बूथ नंबर 353, डेमोटांड़ 362, मोरांगी 360, 361, नयाखाप बूथ 350, 351, भेलवारा बूथ 354, 355 पर ठंड के कारण मतदाताओं की भीड़ कम थी.

Next Article

Exit mobile version