हजारीबाग : डेहरी ऑनसोन से अपह्रत हुए बच्चे को सदर थाना पुलिस ने झील के पास से बरामद किया है. अपह्रत को डेहरी पुलिस सदर थाना हजारीबाग से ले गयी. डेहरी ऑनसोन पीडब्ल्यूडी कॉलोनी निवासी अरुण कुमार सिंह के सात वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार का अपहरण दो जुलाई 13 को दोपहर में हुआ था.
क्या है घटनाचक्र
आदित्य कुमार अपने घर के पास मंगलवार को खेल रहा था. इसी बीच आरोपी सोनू पासवान उर्फ मनीष बच्चे के पिता का इंडिका कार से आया. आदित्य को कार में बैठा लिया. बच्च इंडिका कार में बैठने से इनकार नहीं किया. क्योंकि यह कार अरुण सिंह की ही थी. आदित्य ने बताया कि सोनू पिता के कार से कुछ दूर ले गया.
नशीला पदार्थ खिला कर दूसरे कार में उसे बैठा दिया. उस कार में पांच लोग सवार थे. उन्होंने उसकी पिटाई भी की. अपहरणकर्ताओं ने हजारीबाग झील के निकट उसे अचेत अवस्था में फेंक दिया. फेंके जाने की घटना की जानकारी अपह्रत बच्चे को नहीं है. मंगलवार को 10 बजे रात कोलघटी का एक व्यक्ति झील रोड से गुजर रहा था.
इस क्रम में एक इंडिका कार से कुछ गिराने की आवाज सुनी. तत्काल उसने सदर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह झील पहुंच कर अचेत अवस्था में आदित्य कुमार को बरामद किया.
थाना प्रभारी ने बच्चे का इलाज सदर अस्पताल में कराया. बच्चे को होश आने के बाद वह पुलिस को जानकारी दिया. सदर पुलिस ने डेहरी पुलिस को अपह्रत बच्चे की बरामदगी की जानकारी दी. थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि अपहरण के आरोपी सोनू पासवान उर्फ मनीष को डेहरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इंडिका कार को भी जब्त कर लिया गया है.