पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ मतदान

9हैज12में- मतदान केंद्रों पर मोटरसाइकिल से गश्ती करते जिला पुलिस के जवान.हजारीबाग. सदर विधानसभा क्षेत्र में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न हुआ. किसी तरह के अप्रिय घटना नहीं हुई. दो-तीन मतदान केंद्रों पर दो राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. जिसमें दारू के बडवार राजकीय मध्य विद्यालय बूथ नंबर 390 पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 6:02 PM

9हैज12में- मतदान केंद्रों पर मोटरसाइकिल से गश्ती करते जिला पुलिस के जवान.हजारीबाग. सदर विधानसभा क्षेत्र में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न हुआ. किसी तरह के अप्रिय घटना नहीं हुई. दो-तीन मतदान केंद्रों पर दो राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. जिसमें दारू के बडवार राजकीय मध्य विद्यालय बूथ नंबर 390 पर बोगस वोटिंग को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. नयाखाप मतदान केंद्र 350, 351 पर दो राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं में झड़प हुई. बभनवै उत्क्रमित उच्च विद्यालय मतदान केंद्र पर झड़प हुई. सूचना मिलते ही सदर इंस्पेक्टर केके महतो व अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले को शांत कराया. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. मतदान केंद्र के निकट किसी भी दल के कार्यकर्ताओं को नहीं जाने दिया गया. सुरक्षा व्यवस्था में पारा मिलिट्री, जैप एवं जिला पुलिस बल को तैनात या गया था. सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसपी अखिलेश झा स्वयं संभाल रहे थे. कटकमसांडी प्रखंड के मतदान केंद्रों पर डीएसपी अरविंद कुमार सिंह दलबल के साथ सुरक्षा को लेकर गश्ती कर रहे थे. मतदान केंद्र के छत पर से सुरक्षा कर्मी तैनात थे. मतदाताओं को लाइन में खड़ा कर सुरक्षा कर्मी मतदान करा रहे थे. सुरक्षा में सीआरपीएफ, बीएसएफ, एसएसबी, आइआरबी अन्य जिला के पुलिस बल, जिला पुलिस बल, गृह रक्षक को लगाया गया था.

Next Article

Exit mobile version