गंाव-जंगल के वोटरों ने दिखाया हौसला
9हैज 63,मतदान के लिए कतार में खड़ी महिलाएं.चरही. लोकतंत्र के महापर्व के आगे हाड़ कपाने वाली ठंड भी फीकी पड़ गयी. अहले सुबह ही मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंच कर पहले मतदान करने को उतावले दिखे. मंगलवार को मांडू विधानसभा क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाली बूथ नंबर 15 पर सुबह 6. 25 बजे से […]
9हैज 63,मतदान के लिए कतार में खड़ी महिलाएं.चरही. लोकतंत्र के महापर्व के आगे हाड़ कपाने वाली ठंड भी फीकी पड़ गयी. अहले सुबह ही मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंच कर पहले मतदान करने को उतावले दिखे. मंगलवार को मांडू विधानसभा क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाली बूथ नंबर 15 पर सुबह 6. 25 बजे से ही मतदाताओं की कतार लग गयी. पीठासीन पदाधिकारी दशरथ प्रसाद ने सुबह सात बजे मतदान शुरू करा दिया. कतारबद्ध मतदाताओं में सबसे पहले प्यासो देवी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान को लेकर जंगली और ग्रामीण इलाकों के वोटरों का उत्साह देखते ही बन रहा था. भले ही जंगल वीरान और सुनसान नजर आये पर मतदान केंद्रो पर भीड़ ऐसी दिखी कि मानो बहार आ गया हो. हर बूथ पर लंबी-लंबी कतारें मतदाताओं का उत्साह बयां कर रही थी. ठंड और गुनगुनी धूप भी वोटरों का उत्साह बढ़ा रही थी. मतदाताओं के लगे कतार में महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक दिखाई पड़ी. चुरचू मार्ग पर जंगल काफी वीरान नजर आ रहा था. परंतु जंगल के बीच बने चुरचू, बाली, बोदरा,जोरदाग के मतदान केंद्रों पर दोपहर तक ग्रामीणोें की भीड़ देखते बन रही थी. सुरक्षा ऐसा कि परिंदा भी पर न मार सके. प्यासो देवी,ज्योति मरांडी,अनिता देवी, मती देवी आदि ने बताया कि कोई भी जीते विकास होना चाहिए. मतदान बेशक संगीनों के साये में हो रहा था लेकिन मतदाताओं का उत्साह इस बात को ब्यां कर रहा था कि बैलेट ने बुलेट को शिकस्त देने को ठान ली है.