ऑफ बीट.. ठंड की परवाह नहीं वोट देने का जज्बा
9 हैज 24बूथ नंबर 331 में मतदाता अपनी बारी का इंतजार करतेहजारीबाग. सदर विधानसभा क्षेत्र के उत्क्रमित मवि डुमर और उत्क्रमित उवि सरौनी के बूथों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ.सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ. मतदाता अपने अपने बूथों हाथ में पर्ची लेकर पहुंच रहे थे.पहले मतदान फिर जलपान वाली बात को साबित कर […]
9 हैज 24बूथ नंबर 331 में मतदाता अपनी बारी का इंतजार करतेहजारीबाग. सदर विधानसभा क्षेत्र के उत्क्रमित मवि डुमर और उत्क्रमित उवि सरौनी के बूथों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ.सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ. मतदाता अपने अपने बूथों हाथ में पर्ची लेकर पहुंच रहे थे.पहले मतदान फिर जलपान वाली बात को साबित कर रहे थे.ठंड उनके लिये कोई मायने नहीं रख रहा था. मतदान करने का जज्बा खूब था. हर बूथ पर मतदाताओं को बहुत लंबे समय तक मतदान के लिये प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ी.महिला- पुरुष काफी जत्था बना आ रहे थे. उनके चेहरे पर मुस्कान थी.बुर्जुगांे मतदाता को वाहन से लाकर मतदान कराया गया. प्रत्येक मतदान कें द्र पर सुरक्षा बलों की अभूतपूर्व तैनाती थी.विद्यालय के बरामदा ,छत एवं गलियारों में सुरक्षा बल मतदान कर्मियों पर पैनी निगाह रखे थे.मतदान कें द्रों में बीएलओ ने मतदाताओं की किसी तरह की होनेवाली परेशानी के लिये हेल्प डेस्क लगाये थे.बूथ के बाहर लोग राजनीतिक दलों की जीत व हार का कयास लगा रहे थे.