उम्मीदवारों ने अपने-अपने बूथ पर वोट डाला
9बरही1 में- बूथ नंबर 260 पर वोट डालते झामुमो उम्मीदवार साबी देवी. बरही. बरही विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों ने सबसे पहले अपना वोट डाला. इसके बाद क्षेत्र में घूम कर मतदान के ट्रेंड पर नजर रखने व कार्यकर्ताआंे को उत्साहित करने का काम किया. झामुमो उम्मीदवार साबी देवी ने उजैना स्थित बूथ […]
9बरही1 में- बूथ नंबर 260 पर वोट डालते झामुमो उम्मीदवार साबी देवी. बरही. बरही विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों ने सबसे पहले अपना वोट डाला. इसके बाद क्षेत्र में घूम कर मतदान के ट्रेंड पर नजर रखने व कार्यकर्ताआंे को उत्साहित करने का काम किया. झामुमो उम्मीदवार साबी देवी ने उजैना स्थित बूथ नंबर 260 पर जाकर अपना मतदान किया. बसपा उम्मीदवार संतोष रविदास पुरहरा मतदान केंद्र संख्या 257 पर पहुंच कर मतदान किया. भाकपा माले उम्मीदवार रंजीत कुमार, देवचंदा मतदान केंद्र संख्या 248 पर अपना वोट दिया. बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी ने बरसोत स्थित बूथ नंबर 282 पर अपना वोट डाला.