9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़कागांव में मतदान शांतिपूर्ण हुआ

9बीजी1 में- विकलांग वोट देने पहुंचे. 9बीजी2 में- वृद्ध वोट देने पहुंचे. 9बीजी4 में- मतदान के लिए लगा कतार. बड़कागांव. बड़कागांव प्रखंड में मतदान शांतिपूर्वक हुआ. प्रखंड में 101 मतदान केंद्र बनाया गया था. जिसमें 416 मतदानकर्मी लगाये गये थे. प्रखंड के पांच बूथों को आदर्श केंद्र बनाया गया था. आदर्श बूथ केंद्रों पर मतदाताओं […]

9बीजी1 में- विकलांग वोट देने पहुंचे. 9बीजी2 में- वृद्ध वोट देने पहुंचे. 9बीजी4 में- मतदान के लिए लगा कतार. बड़कागांव. बड़कागांव प्रखंड में मतदान शांतिपूर्वक हुआ. प्रखंड में 101 मतदान केंद्र बनाया गया था. जिसमें 416 मतदानकर्मी लगाये गये थे. प्रखंड के पांच बूथों को आदर्श केंद्र बनाया गया था. आदर्श बूथ केंद्रों पर मतदाताओं का माला पहना कर एवं पानी पिला कर स्वागत किया गया. प्रखंड में मतदान को सफल बनाने में जिला बंदोबस्त पदाधिकारी संगम मिश्रा, डीएसपी हीरालाल रवि, बीडीओ अशोक चोपड़ा, थाना प्रभारी एनपी तिग्गा, मतदानकर्मी मनोज कुमार, राजेंद्र कुमार, अरुण कुमार दांगी, बीएलओ जावेद आलम, मुकेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, विकास कुमार, दीनानाथ महतो, ओमप्रकाश ने सफल बनाया. बूथ नंबर 109 में मशीन खराब होने के कारण आठ बजे और बूथ नंबर 96 पर मशीन खराब होने से आधा घंटा बाद वोट शुरू हुआ. बड़कागांव प्रखंड में मतदान के कारण धान कटनी आज बंद रही. प्रखंड के लोग बड़ी उत्साह से मतदान किया. पहली बार मतदान करनेवालों में शिवांगी कुमारी, लीला कुमारी सिंह, राजू कुमार, मनोज कुमार राम ने वोट दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें