केरेडारी में मतदान शांतिपूर्ण
9केरेडारी1 में- लंबी कतार में लगे मतदाता9केरेडारी2 में-बुजुर्ग व्यक्ति को मतदान के लिए ले जाते. केरेडारी. केरेडारी प्रखंड में मतदान शांतिपूर्ण हुआ. प्रखंड के 71 बूथों में 74.14 प्रतिशत मतदान हुआ. कुल 39038 मतदान हुआ. इसमें पुरुष 20114, महिला 18924 वोट डाले. सबसे कम मतदान चट्टीबारियातु बूथ नंबर छह में 43.11 व सबसे अधिक सायल […]
9केरेडारी1 में- लंबी कतार में लगे मतदाता9केरेडारी2 में-बुजुर्ग व्यक्ति को मतदान के लिए ले जाते. केरेडारी. केरेडारी प्रखंड में मतदान शांतिपूर्ण हुआ. प्रखंड के 71 बूथों में 74.14 प्रतिशत मतदान हुआ. कुल 39038 मतदान हुआ. इसमें पुरुष 20114, महिला 18924 वोट डाले. सबसे कम मतदान चट्टीबारियातु बूथ नंबर छह में 43.11 व सबसे अधिक सायल 85.39 प्रतिशत मतदान हुआ. सभी बूथों में सुबह सात बजे से शुरू हुआ. बूथ नंबर 36 मध्य विद्यालय बारियातु में इवीएम खराब होने के कारण 8.30 बजे से लेकर 10.30 बजे तक मतदान बाधित रहा. दो घंटे बाद मशीन बदलने के बाद मतदान शुरू हुआ. पचड़ा बूथ नंबर नौ में मशीन खराब होने के कारण एक घंटे बाद मतदान शुरू हुआ. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में हुआ मतदान : प्रखंड के अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में भी बेखौफ होकर मतदाताओं ने वोट डाले. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में मतदान हुआ. इसमें निरी में 82.29 प्रतिशत, मनातू 60.84 प्रतिशत, गोपदा 81.42, लोहरा 64.9, कोजिया 64.25 प्रतिशत, पताल 72.8 प्रतिशत व बंुडू में 68.6 प्रतिशत मतदान हुआ. चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद रहा. चारों तरफ सुरक्षाकर्मी तैनात नजर आये. आने-जानेवाले वाहनों पर भी पैनी नजर थी. कंट्रोल रूम में पदाधिकारी सक्रिय रहे.