बरकट्ठा में भाजपा की जीत होगी: अमित

कार्यालय में कार्याकर्ताओं से ली क्षेत्र की जानकारी10 बीकेटी 2 में पार्टी कार्यालय में बैठे भाजपा प्रत्याशी अमित यादवबरकट्ठा. बरकट्ठा विस सीट के भाजपा प्रत्याशी अमित कुमार यादव दोबारा अपनी जीत पर भरोसा जताया है. चुनाव संपन्न होने के बाद अमित कुमार यादव बरकट्ठा स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ दिन भर मिलते-जुलते रहे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 7:02 PM

कार्यालय में कार्याकर्ताओं से ली क्षेत्र की जानकारी10 बीकेटी 2 में पार्टी कार्यालय में बैठे भाजपा प्रत्याशी अमित यादवबरकट्ठा. बरकट्ठा विस सीट के भाजपा प्रत्याशी अमित कुमार यादव दोबारा अपनी जीत पर भरोसा जताया है. चुनाव संपन्न होने के बाद अमित कुमार यादव बरकट्ठा स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ दिन भर मिलते-जुलते रहे. अमित कुमार यादव प्रतिदिन सुबह पांच बजे उठते थे. बुधवार को सुबह सात बजे उठ कर कार्यालय में आकर बैठे. इसके बाद अखबार पढ़ते हुए अपने लोगों से बातचीत की. आठ बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक कार्यकर्ताओं से क्षेत्र की जानकारियां ली. 12 बजे स्नान व 12.30 बजे नाश्ता के बाद तैयार होकर पुन: कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया. अमित यादव ने बरकट्ठा क्षेत्र में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को बधाई दी. उन्होंने कहा कि चुनाव में जनता के सहयोग मिलने से भाजपा की जीत सुनिश्चित है. जीत का सारा श्रेय इचाक प्रखंड के मतदाताओं को जाता है. जिन्होंने मुझे पूर्ण समर्थन दिया.