मौसम के बदलाव के अनुरूप खेती करें: वारियार
होली क्रॉस कृषि विज्ञान केंद्र में तकनीकी सप्ताह शुरू10 हैज 8 में कार्यक्रम का उदघाटन करते डा एम वारियर व अन्यहजारीबाग. होली क्रॉस कृषि विज्ञान केंद्र में तकनीकी सप्ताह की शुरुआत बुधवार को हुई. उदघाटन कृषि वैज्ञानिक डॉ एम वारियर ने दीप जला कर किया. मौके पर उन्होंने कहा कि किसानों को एकीकृत खेती प्रणाली […]
होली क्रॉस कृषि विज्ञान केंद्र में तकनीकी सप्ताह शुरू10 हैज 8 में कार्यक्रम का उदघाटन करते डा एम वारियर व अन्यहजारीबाग. होली क्रॉस कृषि विज्ञान केंद्र में तकनीकी सप्ताह की शुरुआत बुधवार को हुई. उदघाटन कृषि वैज्ञानिक डॉ एम वारियर ने दीप जला कर किया. मौके पर उन्होंने कहा कि किसानों को एकीकृत खेती प्रणाली व मौसम के बदलाव के अनुरूप खेती करें. केंद्र की निदेशिका सिस्टर जोसलीन ने कहा कि किसान प्रशिक्षण के बाद जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रख कर खेती करें. डॉ आरके सिंह किसानों को क्षमता अनुसार कृषि में तकनीकी का निवेश करने की जानकारी दी. आत्मा के अनुरंजन ने खेतों में यंत्रीकरण बल दिया. सुरेंद्र सिंह, नाबार्ड डीडीएम बीबी नायक ने केसीसी के माध्यम से उत्तम किस्म की बीज व खाद खरीद कर पैदावार बढ़ाने की सलाह दी. इनके अलावा कार्यक्रम को डॉ योगेश कुमार, एसएन चौधरी, मनोज कुमार सिंह, डॉ डीके राघव ने समेकित फसल प्रणाली, मिट्टी की जांच करने, रोगों व कीटों की पहचान व बचाव, खाद छिड़कने वाला यंत्र, घास निकौनी, फसल काटने वाले यंत्र की जानकारी किसानों को दी.