ओके… बरही भाजपा कार्यालय में जुटे कार्यकर्ता
10बरही4मंे- भाजपा कार्यालय में मौजूद कार्यकर्ता. बरही/चौपारण. बरही भाजपा कार्यालय हजारीबाग रोड में बुधवार को सुबह 9.30 बजे प्रत्याशी उमाशंकर अकेला यादव के उपस्थिति तक कार्यकर्ताओं का भीड़ दिखी. उनके जाने के बाद शाम 4.30 बजे कार्यालय खुला था. लेकिन एक-दो कार्यकर्ता ही नजर आये. वहीं चौपारण भाजपा कार्यालय में सुबह से ही कार्यकर्ताओं का […]
10बरही4मंे- भाजपा कार्यालय में मौजूद कार्यकर्ता. बरही/चौपारण. बरही भाजपा कार्यालय हजारीबाग रोड में बुधवार को सुबह 9.30 बजे प्रत्याशी उमाशंकर अकेला यादव के उपस्थिति तक कार्यकर्ताओं का भीड़ दिखी. उनके जाने के बाद शाम 4.30 बजे कार्यालय खुला था. लेकिन एक-दो कार्यकर्ता ही नजर आये. वहीं चौपारण भाजपा कार्यालय में सुबह से ही कार्यकर्ताओं का आना-जाना लगा रहा. कार्यकर्ता बूथ वार वोटों की आकलन करने मेें जुटे रहे. कार्यकर्ता नंदकिशोर यादव, महेश केसरी, मनोज सिंह, अजय राय, मो तबीब अहमद, मुन्ना खान, सफी खान, राजेंद्र राणा, बालकिशुन यादव, यदुनंदन यादव सहित कई लोग शामिल थे.