झुमरा में खुला श्री तृप्ति राइस मिल
10 हैज 15में- उदघाटन करते आंचलिक प्रबंधक व अन्य.दारू. झुमरा कवालू में श्री तृप्ति राइस मिल प्राइवेट लिमिटेड का उदघाटन बीओइ के आंचलिक प्रबंधक अमित राय ने बुधवार को किया. मौके पर उन्होंने कहा कि किसानों से सरकार अनुदानित मूल्य पर धान की खरीदारी की जायेगी. संचालक अर्जुन सिंह, कौशल सिंह ने बताया कि आज […]
10 हैज 15में- उदघाटन करते आंचलिक प्रबंधक व अन्य.दारू. झुमरा कवालू में श्री तृप्ति राइस मिल प्राइवेट लिमिटेड का उदघाटन बीओइ के आंचलिक प्रबंधक अमित राय ने बुधवार को किया. मौके पर उन्होंने कहा कि किसानों से सरकार अनुदानित मूल्य पर धान की खरीदारी की जायेगी. संचालक अर्जुन सिंह, कौशल सिंह ने बताया कि आज से चावल प्रोडक्शन शुरू हो गया है. मौके पर बीओइ के दीपशंकर, डेमोटांड के शाखा प्रबंधक राजेश रंजन झा, एसपी चौरसिया, अजय कुमार, प्रभात, शक्ति सिंह, रविकांत सिंह, विजय, मुन्ना, राजेश, अरुण पाठक, आशीष, मनोज आदि उपस्थित थे.