बरही पेट्रोल पंप लूटकांड का खुलासा
हजारीबाग : बरही थाना क्षेत्र के धौबियाडीह स्थित एमएस प्रीमियम ऑटो मोबाइल पेट्रोल पंप लूट मामले का खुलासा हो गया है. इस मामले में तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसमें कोडरमा जिला के चंदवारा थाना क्षेत्र के आरागारू निवासी विष्णु यादव (पिता स्व बाबूलाल यादव), तिलैया थाना के बिशनपुर आश्रम रोड के […]
हजारीबाग : बरही थाना क्षेत्र के धौबियाडीह स्थित एमएस प्रीमियम ऑटो मोबाइल पेट्रोल पंप लूट मामले का खुलासा हो गया है. इस मामले में तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
इसमें कोडरमा जिला के चंदवारा थाना क्षेत्र के आरागारू निवासी विष्णु यादव (पिता स्व बाबूलाल यादव), तिलैया थाना के बिशनपुर आश्रम रोड के मनीष कुमार सिंह (पिता शंभु शरण सिंह) तथा रामगढ़ के कुजू स्थित करमाटांड़ के मितु अंसारी उर्फ मनीष अंसारी (पिता जबार अंसारी) शामिल है. विदित हो कि एक जुलाई को एमएस प्रीमियम ऑटो मोबाइल पेट्रोल पंप कर्मी से 23 लाख 40 हजार रुपये की लूट हुई थी.
लूट की बरामद राशि व सामान : इनके पास से लूट की राशि चार लाख 200 रुपये बरामद कर ली गयी है. विष्णु यादव घर के पीछे जमीन में एक लाख 47 हजार 200 रुपये छुपा कर रखा था.
फरार आरोपी आरागारू का छोटू यादव (पिता केवल यादव) ने ड्राम के अंदर एक लाख 50 हजार रुपये छुपा कर रखा था तथा मितु अंसारी उर्फ मनीष अंसारी के घर से एक लाख तीन हजार रुपये बरामद की गयी है. पुलिस ने लूटकांड में इस्तेमाल किये गये दो मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है. घटना के दिन रसोइयाधमना में अपराधियों ने इस्तेमाल किये गये बोलेरो को छोड़कर भाग गये थे.
बोलेरो को पुलिस ने जब्त कर लिया था. बोलेरो से मैट के नीचे एक लंबा लोडेड देशी कार्बाइन, तीन देशी कट्टा, छह राउंड कारतूस बरामद की गयी थी.
मुख्य सरगना गुड्ड सिंह पर एक लाख का इनाम : एसपी मनोज कौशिक ने बताया कि एमएस प्रीमियम ऑटो मोबाइल पेट्रोल पंप लूट कांड में नौ अपराधी शामिल थे. चार अपराधी बोलेरो पर सवार थे. जबकि तीन मोटरसाइकिल पर पांच अपराधी सवार थे. अपराधी बोलेरो छोड़कर मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने-अपने घर चले गये. जब्त बोलेरो कोडरमा जयनगर के बकटपुर निवासी सचिदानंद यादव की है.
श्री यादव ने अपना बोलेरो भाड़े पर चलाने के लिए मनीष सिंह को दिया था. बोलेरो चला रहे मनीष सिंह के पकड़े जाने के बाद अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि इस कांड का मुख्य सरगना गुड्ड सिंह है. इसे पकड़ने वाले को एक लाख रुपये इनाम दिया जायेगा. विष्णु यादव को सात माह पहले सदर थाना पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया था.
पांच टीम गठित कर विभिन्न जगहों पर छापामारी की गयी. कोडरमा एसपी हेमंत टोप्पो तथा चंदवारा थाना प्रभारी का मामले के उदभेदन करने में काफी सहयोग मिला. टीम का नेतृत्व बरही डीएसपी विनोद कुमार सिन्हा, इंस्पेक्टर बरही, इंस्पेक्टर बरकट्ठा, चौपारण थाना प्रभारी केशव कुमार, एसआइ मदन मोहन सिंह, सैट प्रभारी रामदयाल मुंडा तथा बरही थाना के एसआइ नुर आलम ने किया.
इनके साथ जिला बल के पैंथर पुलिस करण सिंह, अजीत प्रसाद तथा शबा अहमद का योगदान सराहनीय रहा.