डीसी ने दिया कंबल वितरण करने का आदेश

प्रभात खबर इम्पैक्टहजारीबाग. डीसी सुनील कुमार ने मंगलवार को जिले के सभी बीडीओ व कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद को कंबल वितरण का आदेश दे दिया है. कंबल वितरण में आ रहे बाधा संबंधी खबर प्रभात खबर ने मंगलवार को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. पिछले तीन महीने से कंबल प्रखंड के गोदामों में पड़ा था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 5:01 PM

प्रभात खबर इम्पैक्टहजारीबाग. डीसी सुनील कुमार ने मंगलवार को जिले के सभी बीडीओ व कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद को कंबल वितरण का आदेश दे दिया है. कंबल वितरण में आ रहे बाधा संबंधी खबर प्रभात खबर ने मंगलवार को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. पिछले तीन महीने से कंबल प्रखंड के गोदामों में पड़ा था. खबर को डीसी ने गंभीरता से लिया. जिसका परिणाम यह हुआ कि 16 दिसंबर से ही कंबल का वितरण शुरू हो गया. कंबल वितरण 21 दिसंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही कंबल वितरण कार्यक्रम की फोटोग्राफी भी उपलब्ध कराने को कहा गया है. पूरे जिले में कुल 22923 कंबल का वितरण होगा. इसके पूर्व नौ अक्तूबर को सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा ने पत्रांक 554 के तहत कंबल वितरण पर रोक लगा दी थी. आदेश में कहा गया था कि कंबल का वितरण उसकी गुणवत्ता की जांच के बाद किया जायेगा.गुणवत्ता की जांच करेंगे बीडीओ : सामाजिक सुरक्षा व वस्त्र वितरण कार्यक्रम के तहत मिलने वाले कंबल की गुणवत्ता की जांच बीडीओ क रेंगे. इस संबंध में डीसी ने 16 दिसंबर को पत्रांक 621 के तहत निर्देश जारी किया है. बीडीओ को कहा गया है कि क्रय समिति द्वारा स्वीकृत कंबल का नमूना 250 रुपये के अनुरूप,उसकी गुणवत्ता कीमत के अनुरूप है या नहीं? इस संबंध में प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाये.