विभावि… भारतीय छात्र संसद पुणे में
हजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय के विद्याथीं भारतीय छात्र संसद में शामिल हो सकते हैं. भारतीय छात्र संसद का आयोजन 10 से 12 जनवरी 2015 तक पुणे में होगा. कार्यक्रम का आयोजन एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी प्रत्येक वर्ष करती है. जिसमें देश भर के यूनिवर्सिटी के 10 से 12 हजार विद्यार्थी शामिल होते हैं. इसमें राजनीतिक […]
हजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय के विद्याथीं भारतीय छात्र संसद में शामिल हो सकते हैं. भारतीय छात्र संसद का आयोजन 10 से 12 जनवरी 2015 तक पुणे में होगा. कार्यक्रम का आयोजन एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी प्रत्येक वर्ष करती है. जिसमें देश भर के यूनिवर्सिटी के 10 से 12 हजार विद्यार्थी शामिल होते हैं. इसमें राजनीतिक एवं सामाजिक तौर से काम करनेवाले एनएसएस एवं एनसीसी के स्वयंसेवक शामिल हो सकते हैं. स्वयंसेवक कॉलेज के प्राचार्य को आवेदन देंगे. प्राचार्य चार से पांच स्वयंसेवक का चुनाव कर कार्यक्रम में भेज सकते हैं. इसमें शामिल होनेवाले विद्यार्थियों को खर्च का वहन स्वयं करना होगा. कार्यक्रम का पंजीयन शुल्क एक हजार रुपये है. अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी फोन नंबर 8888815421 पर संपर्क कर सकते हैं. उक्त जानकारी एनएसएस स्वयंसेवक डॉ एनके राणा ने दिया. इन्होंने बताया कि इससे संबंधित सूचना सभी कॉलेजों को भेजी जा रही है.