13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़कागांव-नापो सड़क की हालत जर्जर मरीजों की परेशानी बढ़ी

बड़कागांव. नापो पंचायत तक जाने के लिए सड़क जर्जर है. सड़क गड्ढों में तब्दील हो गया है. सड़क में पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. जिससे वाहनों की संख्या इस मार्ग पर कम होते जा रही है. लोग परेशान हैं. हालत यह है कि बीमार व्यक्ति भी सही समय पर अस्पताल नहीं पहुुंच पाते. […]

बड़कागांव. नापो पंचायत तक जाने के लिए सड़क जर्जर है. सड़क गड्ढों में तब्दील हो गया है. सड़क में पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. जिससे वाहनों की संख्या इस मार्ग पर कम होते जा रही है. लोग परेशान हैं. हालत यह है कि बीमार व्यक्ति भी सही समय पर अस्पताल नहीं पहुुंच पाते. गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक ले जाने के लिए एक से डेढ़ घंटे तक का समय लग जाता है. ऐसी स्थति में पंचायत में झोला छाप डॉक्टर काफी पनप रहे हैं. मरीजों के एक बार इन डॉक्टरों के चक्कर में फंस जाने पर से हजारों रुपये ऐंठ लेते हैं. सड़क बनाने को लेकर कई बार हुआ आंदोलन : ग्रामीणों ने बताया कि बड़कागांव-नापो सड़क बनाने की मांग कई बार पूर्व विधायक से भी कर चुके हैं. ग्रामीणों ने सड़क पर धान रोपनी भी किया. लेकिन सड़क की स्थिति यथावत है. इस बार के विधानसभा चुनाव में कई पार्टियों ने इस सड़क को चुनावी मुद्दा बनाया है. अब देखना है कि चुनाव परिणाम के बाद इस सड़क की स्थिति सुधर पायेगी या फिर जस की तस रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें