सूर्यकुंड मेले की डाक 26 को
बरकट्ठा. छोटानागपुर के विख्यात सूर्यकुंड मेले की डाक 26 दिसंबर को बरकट्ठा में होगा. मकर संक्रांति के मौके पर 14 जनवरी से सूर्यकुंड मेला लगाया जाता है. इस वर्ष मेले की सरकारी डाक पांच लाख, 25 हजार रुपये निर्धारित की गयी है. इसकी बोली अंचल कार्यालय बरकट्ठा में होगी. यह जानकारी बरकट्ठा सीओ मनोज तिवारी […]
बरकट्ठा. छोटानागपुर के विख्यात सूर्यकुंड मेले की डाक 26 दिसंबर को बरकट्ठा में होगा. मकर संक्रांति के मौके पर 14 जनवरी से सूर्यकुंड मेला लगाया जाता है. इस वर्ष मेले की सरकारी डाक पांच लाख, 25 हजार रुपये निर्धारित की गयी है. इसकी बोली अंचल कार्यालय बरकट्ठा में होगी. यह जानकारी बरकट्ठा सीओ मनोज तिवारी ने दी.