गेजा सिंह लाइन होटल से उपचालक लापता
चौपारण. प्रखंड के जीटी रोड स्थित गेजा सिंह लाइन होटल से एक ट्रक का उप चालक 29 नवबंर से लापता है. लापता उपचालक युगेश कुमार उर्फ सोनू कुमार के भाई सुशील कुमार ने बुधवार को थाना में लिखित आवेदन दिया है. लापता उप चालक हरियाणा का रहने वाला है.क्या है मामला: सुशील कुमार ने थाना […]
चौपारण. प्रखंड के जीटी रोड स्थित गेजा सिंह लाइन होटल से एक ट्रक का उप चालक 29 नवबंर से लापता है. लापता उपचालक युगेश कुमार उर्फ सोनू कुमार के भाई सुशील कुमार ने बुधवार को थाना में लिखित आवेदन दिया है. लापता उप चालक हरियाणा का रहने वाला है.क्या है मामला: सुशील कुमार ने थाना में दिये आवेदन में कहा है कि युगेश कुमार ट्रक संख्या एचआर 58 -7895 के गाड़ी मालिक सह चालक के साथ 21 नवबंर को घर से कोलकाता के लिए निकला था. गाड़ी चालक ने बताया कि कोलकाता से लौटने के क्रम में 29 नवबंर को चौपारण के गेजा सिंह लाइन होटल के पास रात में रूके थे. 30 नवबंर की सुबह आठ बजे तक युगेश गाड़ी के पास ही था. महज कुछ देर के बाद युगेश लापता हो गया है. काफी खोजबीन करने के बाद अब तक युगेश का कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.