ढाई सौ बोझा धान जल कर राख
17 हैज 80 में खलिहान में में जले धान को देखते योगेंद्र प्रताप सिंहचौपारण. प्रखंड के ग्राम चक में मंगलवार को पुरुषोतम पांडेय के खलिहान में आग लग गयी. जिससे खलिहान में रखे ढ़ाई सौ बोझा धान जल कर राख हो गया. समाचार लिखे जाने तक आग लगने का कारण पता नहीं चला था . […]
17 हैज 80 में खलिहान में में जले धान को देखते योगेंद्र प्रताप सिंहचौपारण. प्रखंड के ग्राम चक में मंगलवार को पुरुषोतम पांडेय के खलिहान में आग लग गयी. जिससे खलिहान में रखे ढ़ाई सौ बोझा धान जल कर राख हो गया. समाचार लिखे जाने तक आग लगने का कारण पता नहीं चला था . झाविमो नेता योगेंद्र प्रताप सिंह ने प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है.